नहीं जानती इसे मैं
नहीं समझता मुझे ये
रिश्ता कुछ,
उल्फ़तों का बेरुख़ी सा है
मिलने मिलाने की कोशिश
सारी ज़ाया है
खुद में मगन ये
अहम सा बेखुदी सा है
ये जो दूसरा शहर है ..
अजनबी सा है
बड़ा है, खिला है
पर झूठी हंसी सा है
दिख जाते हैं फिर कभी
ऊँची इमारतों के पीछे वो बादल
जो वैसे ही हैं
जैसे थे मेरे शहर
उस रोज़ जब
बारिश हुई यहाँ भी
वही नर्म सिहरन थी
जैसी होती थी मेरे शहर
शायद हम ही बदल जाते हैं
शहरों की आड़ लेकर।
No comments:
Post a Comment