May 5, 2013

ऐतराज़



गीली घास पर नंगे पैर
,चलने की चुभन

बारिश की बूँदें पलकों पर
,गिरने की सिहरन 

अंधेरी ठंडी रात के
,मासूम से चाँद की जलन 

..हर बार.. हर शहर 
वैसी ही है ।



एक सुबह,
एक शाम,
एक रात ..
मुझसे ले जाती है।

और वापस नहीं करती
कुछ भी ।

मैं भी तो
न जाने क्यूँ
ऐतराज़ नही करती ।


24 comments:

  1. Manzilein ruswa hain
    Khoya hai raasta
    Aaye le jaaye
    Itni si iltejaa

    Waqt bhi thehara hai
    Kaise kyun ye huaa
    Kaash tu aise aaye
    Jaise koi duaa

    ReplyDelete
  2. एक हादसा-ए-इश्क भुलाने को,
    हम रोज एक नया हादसा करते हैं.
    कभी घुट घुट के मरते हैं भीड़ में,
    कभी अकेलेपन से ही डरते हैं.

    ReplyDelete
  3. साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते
    वक़्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते
    लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया
    टूटी नींद है सपने नहीं टुटा कर

    ReplyDelete
  4. रोज एक नयी तकलीफ, रोज एक
    नया दर्द,
    क़त्ल होगी किसी दिन मेरे
    हाथो से ये मुहब्बत...

    ReplyDelete
  5. कितनी अजीब है मेरे अन्दर
    की तन्हाई भी,
    हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते
    हो...

    ReplyDelete
  6. andy...waiting for some new post !!!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hmm..me too waiting for thoughts to come meet me :)

      Delete
  7. उसकी खुशबू मेरी ग़ज़लों में सिमट आई
    है
    नाम का नाम है, तन्हाई की तन्हाई
    है
    हिज्र की रात है और उनके तस्सवुर
    का चराग
    बज़्म की बज़्म है, तन्हाई की तन्हाई
    है ..

    ReplyDelete
  8. वफ़ा के इस शहर में हम जैसे सौदागर ना मिलेंगे तुमको,
    हम तो आंसू भी खरीद लेते है अपनी मुस्कराहट देकर.

    ReplyDelete
  9. लोग कहते हैं रातों को सोकर सुकून मिलता है,
    हम वो वक़्त भी किसी की यादों में बिता देते हैं...

    ReplyDelete
  10. ना चाहते हुये भी छोड़ कर आना पड़ा उसे,
    वो "इम्तेहान" मेँ ना आते हुये सवालोँ की तरह था ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. a Walk

      few mistakes recalled,
      some sins revisited...


      Few strange thoughts in mind
      Some unknown feelings at heart;
      I'm walking alone all the time
      Before the end,

      Willing to start .

      Delete
    2. काश प्रलय ही हो,
      जीवन को कुछ गति तो दे जाये;
      काश रक्त कि एक बूँद ही,
      बंजर को छू जाये

      काश आंधियां ही अब,
      पथ पर साथी बन जाये;
      भले भंवर में मिलूँ ,
      किन्तु ये प्यास तृप्त हो जाये

      Delete
  11. सोचा था के वो बहुत टूट कर चाहेंगे
    हमें,
    सोचा भी हमने, चाहा भी हमने और
    टूटे भी हम.

    ReplyDelete
  12. If someone comes into your
    life
    and has a positive impact on
    you,
    but for some reason they
    can’t
    stay, be thankful that your
    paths
    crossed and that they
    somehow
    made you happy, even if it
    was just
    for a short while. Life is
    change.
    People really do come and
    go.
    Some come back, some don’t,
    and
    that’s okay. And just because
    one
    person leaves, doesn’t mean
    you
    should forget about everyone
    else
    who’s still standing by your
    side.
    Continue to appreciate what
    you
    have, and smile about the
    memories....
    And yeah try hard to bring
    back that person
    again in your life with new
    relationship
    with new feelings.... and with
    lots of (smile)

    ReplyDelete
  13. कल न हम होंगे न कोई
    गिला होगा !
    सिर्फ सिमटी हुई
    यादों का सिलसिला होगा !!
    जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले...!
    जाने कल
    जिंदगी का क्या फैसला होगा !!

    ReplyDelete
  14. bahatarin yaar...

    ReplyDelete
  15. आ गयी ना... फिर तुम्हेँ नीँद...
    अजीब शख्स हो, महोब्बत भी करते
    हो; आराम भी

    ReplyDelete
  16. It's better to miss someone
    quietly, rather than let that
    person know and get no
    response.

    ReplyDelete
  17. grass has dried dear !! please kuch naya post karo !!

    ReplyDelete
  18. अजब शौक पाल लिया,
    जीतना चाहता हूं,
    पर हार-हार कर

    ReplyDelete