आज-कल
कुछ ज्यादा नज़र आती है
मेरी गलतियाँ मुझको
सचेत;
आस पास मंडराती हुईं ..
सचेत;
आस पास मंडराती हुईं ..
हर वक़्त, हर बात पर मेरी
प्रतिक्रियाएं देखती हुई
मेरे हंसने का कारण
मेरी चुप की वजह,
मेरे चलने के रास्ते
मेरी थमने की जगह।
मेरे हर शब्द की परिभाषा
मेरी हर सोच का इतिहास,
मेरे हर एक कदम की चाल
मेरी हर इक नज़र का पास।
इतनी फिक्रमंद?
पहले तो कभी नहीं रहीं ..
कुछ फैसला लिख रहीं है शायद
प्रतिक्रियाएं देखती हुई
मेरे हंसने का कारण
मेरी चुप की वजह,
मेरे चलने के रास्ते
मेरी थमने की जगह।
मेरे हर शब्द की परिभाषा
मेरी हर सोच का इतिहास,
मेरे हर एक कदम की चाल
मेरी हर इक नज़र का पास।
इतनी फिक्रमंद?
पहले तो कभी नहीं रहीं ..
कुछ फैसला लिख रहीं है शायद
इस लम्बे खेल की हार-जीत का
काफी सबूत इकठ्ठे किये है
काफी सबूत इकठ्ठे किये है
जीतने की उम्मीद होगी उनको,
पर मेरा दांव* देखे बिना
ख़ुशी न मना लेना .. :)
हम दोनों का निर्देशक एक ही है
और पिक्चर अभी बाक़ी है। :)
the last lines are inspired by the filmy air around, Yash Chopra Ji, I too had a few favorites among your type of flicks :) RIP!
पर मेरा दांव* देखे बिना
ख़ुशी न मना लेना .. :)
हम दोनों का निर्देशक एक ही है
और पिक्चर अभी बाक़ी है। :)
the last lines are inspired by the filmy air around, Yash Chopra Ji, I too had a few favorites among your type of flicks :) RIP!
* move in a game, stakes
om shanti om ....!!!
ReplyDeleteye daanv jaise penchida shabd... kyon..??
ReplyDeleteashay kya hai ...??
nth specific... kuchh aur title samajh nhi aa raha tha.
DeleteThe wrong kind of people
ReplyDeletehate u for the good in u &
The right kind of people love
u even after knowing the bad
in u... That makes the perfect
definition of relation. 1 so wht u thnk andy !!
though Anonymously, you have addressed me andy so u must be among my dear friends... :)
DeleteI so liked the statements here and would second you for both the parts of it!