Jan 6, 2020

ज़ख्म



वक़्त -
मरहम है सबसे बड़ा
सुनते आये हमेशा से
कहा भी कई बार
कइयों से

फिर खुद जी कर जाना

वक़्त-
भरता नहीं हर ज़ख्म
कई बार बस
सीखा देता है जीना
पुरानों के साथ
जब हमें झेलने होते है

नए ज़ख्म !


6 comments: