Apr 11, 2016

आशियाना

एक घर
तेरा मेरा

परदे के पीछे
लहराता सावन
खिड़की के नीचे
छोटी सी बगिया

आँखों को मींचे
तारों का देश
बिस्तर को सींचे
भीनी सी ओस

हांथो से तेरी
कौर*-रसोई
आँगन में बिखरा
घना उजाला

देहरी पे दस्तक
अरमान सारे
बैठक* लगाते
नैन हमारे

कोठरी अँधेरी
झगड़ों की साथी
ताने, शिकवे
वही समाती

मंदिर, ह्रदय
पूजा, साथ
खर्चा, वक़्त
कमाई, जज़्बात


एक घर
तेरा मेरा |


Inspired by our ongoing search for apartment in NYC :).
Also made me recall this beautiful song. Hail, Gulzar!



No comments:

Post a Comment