Apr 10, 2016

कसक


दूर-दूर रहने  की कसक है
या साथ न चल पाने की?
न जान पाने की कसक है
या समझ जाने की?
शब्द न सुनने की कसक है
या सोच को दबाने की?
ये अपने दर्द की कसक है
या घाव न सहलाने की?
दिल न मिलने की कसक है
या ज़िन्दगी मिल जाने की?

कुछ तो है जो भड़कता है जब-तब
ठहरे पानी से उफनता है जब-तब
चाहत है या आदत है
नफरत है, बग़ावत है?

ये पार न पाने की कसक है
या साहिल पर डूब जाने की?


No comments:

Post a Comment