Dec 14, 2017

बे-ताल



रास्ते
ना याद हो तो
गुम हो जाया करते है

मंज़िलें
दिखती ना हो तो
थक ही जाया करते है



आँख
अपनी बंद हो तो
अँधेरे ही दिखते है

दो कदम
बे-ताल* हो तो
लड़खड़ा ही पड़ते है






*बे-ताल - out of sync

No comments:

Post a Comment