Aug 11, 2016

खाली



खाली सा मन 
गिनता सबके कदम 
अपनी दुनिया के 
दूर वाले कोने में 
बैठा, तकता हरदम 


तुम आओगे तब 
तय करेंगे रास्ते 
उजले - मद्धम 
तुमसे ही जुड़ी है 
अब हर सांस 
इस जनम। 


No comments:

Post a Comment