Jun 16, 2013

धूल



बारिश की बूँदों से
फिर एक बार
कुछ अरसे से जमी धूल
साफ़ करने की
उम्मीद लगायी है ,

देखते है इस बार
कौन जीतता है
मिट्टी या पानी !