किसी ने किसी को किया propose
किसी ने दिया किसी को red rose
किसी की तारीफ में बजी तालियाँ
कहीं आरती को सजी थालियाँ
किसी ने किसी का छोड़ दिया साथ
कहीं थामा गया एक-दूसरे का हाथ
किसी ने इस दुनिया में खोली आँखें
कहीं किसी ने ली अंतिम सांसें
ज़िन्दगी, आज
कुछ को मिली
कुछ ने जी ली
और कुछ खो बैठे
मेरा भी एक दिन, आज
कुछ हल्के-भारी
हिसाब-किताब से गुजरता रहा ।
*written during valentine week