Aug 31, 2012

भरोसा


ठहरे हुए पानी में
कभी डाल देते हो पत्थर
लहरों से खेलने ..
या जूझने को।


रास्ते समझ आते  ही
जोड़ देते हो चंद और राहें
मंजिल से भटकने  को ।


कभी छोड़ देते हो
बांध कर आँखों पर पट्टी;
छुपा-छुपायी के खेल सा

फिर कहते हो
पहचानो लोगों को !


तुम्हारा भरोसा भी
मुझ पर इस क़दर है
जो बिखरने भी नहीं देता
और संभलने भी नहीं ।


Aug 20, 2012

सपना



एक सपना है
सालों से देख रही हूँ

बेईमानियों के साथ
खेल, खेल रही हूँ
जीत नही पाती
हारती ही हूँ हर बार;
पर एक नशा है
हर बार नयी
चाल चलने का :)

हारे हुए कई इनाम
जमा हो गए है
बेच दूं क्या?
शायद वो सपना खरीद पाऊँ !



Aug 14, 2012

Mirror

mirror, mirror on the wall


do you belong to some actress
oblivious of her heart,
ever wanting to be admired
for the makeup man's art.

afraid of anonymity
ignoring the voice within,
she cared for masks
more than her own skin.

couldn't she ever
let herself stay,
just coz she was known
some other way.


mirror, mirror on the wall

have you turned friendly
or still speak the truth?
why don't you tell her
a lot more she is worth!

all she'll get
is comedown and pity,
by drifting away
from
her wonderful originality!